CG BREAKING : महिला कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला

Date:

CG BREAKING : Deadly attack on woman Congress leader

कवर्धा। जिले में महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष गंगोत्री योगी पर प्राणघातक हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने हंसिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उनके सिर, चेहरे, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना 27 जनवरी की शाम पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव की है। गंगोत्री योगी पारिवारिक कार्यक्रम में अपने बड़े भाई नेम नाथ योगी के घर गई थीं। इसी दौरान किसी बात को लेकर नेम नाथ योगी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। झगड़ा बढ़ता देख गंगोत्री योगी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।

बीच-बचाव पड़ा भारी

विवाद शांत कराने से नाराज होकर आरोपी नेम नाथ योगी आगबबूला हो गया और पास में रखे हंसिया से अचानक हमला कर दिया। अधिक खून बहने से गंगोत्री योगी मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

अगले दिन परिजनों की शिकायत पर पिपरिया थाना में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी अमित कश्यप ने बताया कि महिला पर हंसिया से हमला करने का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related