CG APK SCAM : RTO चालान के नाम पर साइबर ठगी …

Date:

CG APK SCAM : Cyber ​​fraud in the name of RTO challan …

बिलासपुर. बिलासपुर में साइबर ठगों ने इस बार यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गोलू चौहान को निशाना बनाया। बुधवार रात उनके व्हाट्सएप पर आरटीओ चालान के नाम से एक मैसेज आया, जिसमें APK फाइल अटैच थी। चालान समझकर गोलू चौहान ने फाइल डाउनलोड कर ली।

डाउनलोड के बाद फाइल ओपन नहीं हुई और वे सो गए। लेकिन सुबह उठते ही मोबाइल पर बैंक ट्रांजेक्शन के मैसेज आने लगे। खाते की जांच की तो पता चला कि जालसाजों ने 30 हजार रुपये निकाल लिए हैं। लगातार डेबिट मैसेज देखकर उनकी तबीयत बिगड़ गई।

इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। साथ ही मोबाइल को रिसेट कराया और संदिग्ध फाइल डिलीट करवाई।

APK फाइल से पूरा मोबाइल कंट्रोल

साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ठग अब पीएम आवास योजना, किसान सम्मान योजना, ऑनलाइन चालान और यहां तक कि शादी के कार्ड के नाम से भी APK फाइल भेज रहे हैं। जैसे ही यूजर फाइल डाउनलोड करता है, मोबाइल का पूरा कंट्रोल जालसाजों के हाथ में चला जाता है और बैंक अकाउंट खाली कर दिया जाता है।

साइबर एक्सपर्ट की चेतावनी

अनजान APK फाइल कभी डाउनलोड न करें। अगर गलती से डाउनलोड हो जाए तो उसे इंस्टॉल न करें। तुरंत मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर संदिग्ध ऐप और फाइल डिलीट करें और जानकार की मदद से मोबाइल का फैक्ट्री रिसेट कराएं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related