CG NEWS: रायपुर। आप पार्टी छत्तीसगढ़ ईकाई के अध्यक्ष गोपाल साहू ने पद और पार्टी की भी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे पत्र में साहू ने इस्तीफे के लिए कोई कारण नहीं बताया है। साहू को दो वर्ष पहले विधानसभा चुनाव के बाद कोमल हुपेंडी के इस्तीफे पर प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। साहू ने अपने अगले कदम की जानकारी नहीं दी है। वैसे वे पुराने कांग्रेसी रहे हैं और उनके कांग्रेस में ही जाने की संभावना जताई जा रही है। वैसे वे पिछले दिनों साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ सीएम साय से मिल चुके थे।

