COLOMBIA PLANE CRASH : टेकऑफ के मिनटों बाद विमान क्रैश, 15 की मौत

Date:

COLOMBIA PLANE CRASH : Plane crashes minutes after takeoff, 15 killed

नई दिल्ली। कोलंबिया–वेनेजुएला सीमा के पास नॉर्टे डे सैंटेंडर प्रान्त में Satena एयरलाइन का एक व्यावसायिक विमान बुधवार को बड़ा हादसा का शिकार हो गया। टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर आग के गोले में तब्दील हो गया। हादसे में विमान में सवार सभी 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक मौजूदा सांसद और आगामी चुनावों में हिस्सा ले रहे एक विधायी उम्मीदवार भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, Satena एयरलाइन की फ्लाइट NSE 8849 ने बुधवार सुबह 11:42 बजे कुकुटा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और ओकाना जा रही थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद कैटटुम्बो (Catatumbo) क्षेत्र के ऊपर विमान का रडार संपर्क टूट गया। संपर्क टूटते ही विमानन अधिकारियों और एयरलाइन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

तलाशी के दौरान विमान का मलबा कैटटुम्बो के दुर्गम और पहाड़ी इलाके में मिला। यह क्षेत्र खराब मौसम और ऊबड़-खाबड़ भू-भाग के लिए जाना जाता है, जिसके चलते राहत और बचाव कार्य में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। दुर्घटनाग्रस्त विमान Beechcraft 1900D था, जिसमें 13 यात्री और 2 क्रू मेंबर्स सवार थे।

कोलंबिया की नागरिक उड्डयन एजेंसी ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियां मलबे की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। शुरुआती जांच में खराब मौसम और तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी।

हादसे पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि इस त्रासदी से वे बेहद दुखी हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति ने बताया कि मृतकों में चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ के 36 वर्षीय सदस्य डायोजेन्स क्विंटरो और आगामी चुनावों के उम्मीदवार कार्लोस साल्सेडो भी शामिल हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Naxal Encounter: मुठभेड़ में बड़े कैडर के 2 नक्सली ढेर, 30 किलो के 2 IED बम बरामद कर किया गया नष्ट

CG Naxal Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के कोर नक्सल क्षेत्र...

अमेरिका से वापस भारत लाई जाएंगी चोरी हुई शिव नटराज समेत तीन कांस्य मूर्तियां

नई दिल्ली। अमेरिका के वाशिंगटन स्थित स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम...