भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

Date:

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में से एक और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार की सुबह एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। उनके निधन पर भावुक शरद पवार ने कहा कि यह पूरी तरह से एक हादसा था और इसपर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। अजीत के चाचा शरद पवार ने इस दुखद घटना पर अपनी पहली टिप्पणी में कहा, ‘इसमें कोई साजिश नहीं है; यह पूरी तरह से एक हादसा है।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान दुर्घटना में निधन

अजीत पवार के निधन से महाराष्ट्र को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। आज हमने एक काबिल नेता खो दिया है। महाराष्ट्र ने आज एक महान हस्ती खो दी है। इस नुकसान की भरपाई कभी नहीं हो सकती।’ यह दुर्घटना उनके गृहनगर बारामती के हवाई अड्डे के पास लैंडिंग के दौरान हुई। विमान में सवार चालक दल सहित सभी पांच लोगों की इस दुर्घटना में जान चली गई है। सरकार ने राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। अजीत पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 11 बजे बारामती में किया जाएगा।

अजित पवार बुधवार सुबह करीब 8.10 बजे मुंबई से पुणे जिला स्थित बारामती के लिए रवाना हुए थे। वे वहां आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के प्रचार के लिए चार जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे थे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार सुबह करीब 8.45 बजे बारामती हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई।

क्या थी हादसे की वजह?
नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू के अनुसार उस समय विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम थी। पायलट ने पहली बार में रनवे नहीं दिखने पर ‘गो-अराउंड’ किया, लेकिन दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान विमान नियंत्रण खो बैठा और रनवे से कुछ दूरी पर जमीन से टकराकर आग की लपटों में घिर गया।दुर्घटना स्थल से आ रही तस्वीरें दिल दहला देने वाली थीं। निजी चार्टर्ड विमान लियरजेट 45 (वीटी-एसएसके) पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान के गिरते ही एक जोरदार धमाका हुआ और आसमान में धुएं का गुबार छा गया।

स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि किसी को बचाया नहीं जा सका। बाद में अजित पवार के शव की पहचान उनकी कलाई घड़ी से की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। प्रधानमंत्री ने अजीत पवार को याद करते हुए उन्हें ग्रामीण विकास के लिए काम करनेवाला नेता बताया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने ‘मित्र’ को याद करते हुए कहा कि उन्होंने एक मजबूत साथी खो दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकर्ता और पवार समर्थक बड़ी संख्या में बारामती और मुंबई स्थित उनके आवास पर जुटने लगे हैं। दुर्घटना में अजित पवार सहित कुल 5 लोग मारे गए हैं। इनमें दो पायलट, एक विमान परिचारिका और अजीत पवार के एक निजी सहायक शामिल हैं। अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार 29 जनवरी को बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...

CGPSC SCAM : तीनों को जमानत नहीं …

CGPSC SCAM : No bail for all three ... बिलासपुर,...