CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर आईटीआई कॉलेज अरागाही के समीप बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्री बस की सामने चल रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिससे बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामानुजगंज से बलरामपुर के बीच सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव नहीं किए जाने के कारण अत्यधिक धूल उड़ रही थी। बताया जा रहा है कि धूल के कारण बस चालक को आगे चल रहा टेलर दिखाई नहीं दिया और बस पीछे से टेलर में जा टकराई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल रामानुजगंज के सौ बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसा सुबह करीब 10.30 बजे हुआ। घायलों में विकासखंड शिक्षा कार्यालय रामचंद्रपुर में पदस्थ इंद्रमणि, जनपद कार्यालय में पदस्थ प्रियम सिंह, तहसील कार्यालय के असगर अंसारी, एसडीएम कार्यालय के जितेंद्र पाल, सूरजपुर जिले के सहायक प्राध्यापक विकास कुमार, महाविद्यालय की छात्रा ज्योति आयाम, अधिवक्ता रश्मि गुप्ता, महाविद्यालय के छात्र अनीश अंसारी, छात्रा संजना मिस्त्री सहित अन्य यात्री शामिल हैं। फिलहाल सभी घायलों का उपचार रामानुजगंज अस्पताल में किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है तथा सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

