RAIPUR CRIME : रायपुर : रायपुर कमिश्नरेट (नार्थ जोन) में सूखे नशे के खिलाफ कड़ाई से एक्शन शुरू हो चुका है. शहर में गांजा पिने के लिए इस्तेमाल में आने वाले गोगो और चिलम की बिक्री करने वाले पान ठेले और गुमटियां पर कार्रवाई की गई है. भारी मात्रा में रोलिंग पेपर जप्त किए हैं, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है.
9 दुकानें की गई सील
पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में नॉर्थ जोन की टीमों ने COTPA एक्ट (Cigarette and Other Tobacco Products Act) के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की. शैक्षणिक संस्थानों के आसपास और सार्वजनिक क्षेत्रों में अवैध सामग्री बेचने वाले 09 दुकानें को सील कर बंद कराया गया है.

सप्लाई चेन (Backward Linkage) का खुलासा
पुलिस का दावा है कि जब्त सामग्री की आपूर्ति से जुड़े स्रोतों की पहचान कर ली गई है. वहीं पूछताछ में थोक विक्रेताओं और सप्लायरों के नाम सामने आए हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है. इनके थोक विक्रेताओं और सप्लायरों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

