AJIT PAWAR PLANE CRASH : चाचा की छाया से बाहर, अजित पवार कैसे बने पावर सेंटर ?

Date:

AJIT PAWAR PLANE CRASH : Out of his uncle’s shadow, how did Ajit Pawar become a power centre?

रायपुर डेस्क। महाराष्ट्र के बारामती के पास बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एनसीपी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा निजी चार्टर्ड विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे की वजह तकनीकी खराबी थी या क्रैश लैंडिंग, इसकी जांच जारी है।

अजित पवार चुनावी बैठकों के सिलसिले में मुंबई से बारामती जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा। बारामती ग्रामीण एसपी संदीप सिंह ने बताया कि लैंडिंग के दौरान विमान में गड़बड़ी नजर आई थी, वास्तविक कारण जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

शरद पवार की उंगली पकड़कर राजनीति में आए

सियासत के बेताज बादशाह कहे जाने वाले अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के मार्गदर्शन में राजनीति की शुरुआत की थी। वर्ष 1982 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और सहकारिता क्षेत्र से अपनी पहचान बनाई। पुणे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने संगठनात्मक ताकत हासिल की।

बारामती से महाराष्ट्र की राजनीति तक मजबूत पकड़

1991 में पहली बार बारामती लोकसभा सीट से सांसद बने, हालांकि बाद में यह सीट शरद पवार के लिए खाली कर दी। इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर फोकस किया और 1995 से बारामती विधानसभा सीट से लगातार विधायक चुने जाते रहे। वे सात बार विधायक रहे और राज्य की राजनीति में प्रभावशाली चेहरा बने।

विधायक से डिप्टी सीएम तक का सफर

अपने 45 साल के राजनीतिक जीवन में अजित पवार ने कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, ग्रामीण विकास जैसे अहम विभाग संभाले। वे छह बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने। 2019 में एक ही साल में दो अलग-अलग सरकारों में उपमुख्यमंत्री बने रहना उनकी सियासी ताकत को दर्शाता है।

2022 में चाचा से अलग बनाई सियासी राह

2022 के बाद अजित पवार ने चाचा शरद पवार से अलग होकर अपनी राजनीतिक लकीर खींची और बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के साथ सरकार बनाई। 2023 में एनसीपी पर अपनी पकड़ मजबूत की और 2024 में एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बने।

व्यक्तिगत जीवन

22 जुलाई 1959 को अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा में जन्मे अजित पवार के पिता अनंतराव पवार फिल्म जगत से जुड़े थे। अजित पवार की शादी सुनेत्रा पवार से हुई थी। उनके दो बेटे पार्थ पवार और जय पवार हैं।

इस दुखद हादसे के बाद पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर है। राजनीतिक दलों और नेताओं ने गहरा दुख जताया है। सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...