ABHISHEK TIWARI RESIGNATION : Linking it to UGC controversy is wrong, know the truth about IPS Abhishek Tiwari
रायपुर डेस्क। सोशल मीडिया पर एमपी कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक तिवारी के इस्तीफे को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। कुछ पोस्ट में इसे यूजीसी से जुड़े किसी मुद्दे से जोड़कर दिखाया जा रहा है, लेकिन हकीकत इससे अलग है।
फैक्ट चेक में सामने आया है कि आईपीएस अभिषेक तिवारी ने करीब तीन दिन पहले अपना इस्तीफा दिया था। वे वर्तमान में दिल्ली में नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने अपना इस्तीफा मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) और गृह विभाग को भेजा है।
इस्तीफा पत्र में अभिषेक तिवारी ने साफ तौर पर ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला दिया है। अब तक उन्होंने UGC या उससे जुड़े किसी भी मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे को यूजीसी विवाद से जोड़कर फैलाए जा रहे दावे भ्रामक हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस्तीफे को लेकर आगे की प्रक्रिया नियमानुसार की जा रही है और फिलहाल किसी अन्य कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

