INDIAN GIRL JAPANESE SONG : जापानी गाने में भारतीय लड़की ने मचाया तहलका

Date:

INDIAN GIRL JAPANESE SONG : Indian girl creates sensation in Japanese song

रायपुर डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भारतीय लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जापानी भाषा का रैप गाना इतनी सफाई से गाती नजर आ रही है कि लोग दंग रह गए। इंस्टाग्राम पर नेहा नाम की युवती ने मशहूर जापानी रैप सॉन्ग ‘Just A Boy’ पर अपनी परफॉर्मेंस शेयर की, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

वीडियो की शुरुआत में नेहा हल्के-फुल्के अंदाज में कहती हैं कि उन्होंने काफी समय से रैप नहीं किया है और उन्हें जापानी भाषा भी ठीक से नहीं आती। लेकिन जैसे ही वह गाना शुरू करती हैं, उनकी ट्यूनिंग और उच्चारण सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। सोशल मीडिया यूजर्स को यकीन ही नहीं हो रहा कि नेहा जापानी भाषा नहीं जानतीं।

यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @nehaah से शेयर किया गया है, जिसे महज तीन दिनों में 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ‘Just A Boy’ इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और नेहा का यह वर्जन ट्रेंड को और भी हवा दे रहा है।

कमेंट सेक्शन में लोग नेहा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “तुम्हें सच में जापानी नहीं आती? क्योंकि ये तो बिल्कुल परफेक्ट था।” वहीं दूसरे ने कहा, “उच्चारण और फील दोनों कमाल के थे।” कई यूजर्स ने नेहा को और भाषाओं में गाने ट्राय करने की सलाह भी दी है।

नेहा की यह परफॉर्मेंस साबित कर रही है कि भाषा की दीवारें तब टूट जाती हैं, जब टैलेंट और आत्मविश्वास साथ हो।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related