MANALI SNOWFALL HUMANITY : Tourists trapped in snow, humanity comes in the form of tea
मनाली। भीषण हिमपात के बीच जब सैकड़ों पर्यटक ठंड में फंसे थे, तब हिमाचल की कुछ महिलाएं इंसानियत की सबसे गर्म मिसाल बनकर सामने आईं। मनाली के पास गोजरा गांव की स्थानीय महिलाएं थर्मस में गर्म चाय लेकर सड़क पर उतरीं और जाम में फंसे सैलानियों तक खुद पहुंचकर चाय पिलाई। उनका यह सादा लेकिन दिल छू लेने वाला काम अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लगातार करीब 30 घंटे तक हुई बर्फबारी से कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे-3 पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड पर भारी भीड़ और मौसम की मार ने हालात और बिगाड़ दिए। बताया जा रहा है कि 600 से ज्यादा पर्यटक फंस गए, कई लोगों को अपनी गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी, तो कुछ को 20 किलोमीटर तक बर्फ में पैदल चलना पड़ा।
पूरे हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते 835 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं, जबकि बिजली और पानी की सप्लाई भी प्रभावित रही। ऐसे मुश्किल हालात में गोजरा गांव की महिलाओं का यह कदम लोगों के लिए बड़ी राहत बन गया। वीडियो में महिलाएं बिना किसी शोर-शराबे के शांति से चाय बांटती नजर आ रही हैं।
X पर वायरल वीडियो के साथ लिखा गया, “कोई दिखावा नहीं, कोई कैमरा पोज नहीं बस गर्मजोशी और दयालुता। यही पर्यटन वाले राज्यों की असली पहचान है।” सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे “हिमाचल की असली आत्मा” बताया और महिलाओं की जमकर तारीफ की।
मौसम विभाग ने चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में 28 जनवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रशासन रास्ते खोलने में जुटा है और लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की गई है।
इस बीच, गोजरा गांव की इन महिलाओं ने साबित कर दिया कि जब हालात सबसे सख्त होते हैं, तब इंसानियत सबसे ज्यादा चमकती है।

