Constable suspended: रिश्वत मांगते आरक्षक का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

Date:

Constable suspended: रायगढ़। सिटी कोतवाली रायगढ़ में पदस्थ आरक्षक लोमस राजपूत का लेनदेन से जुड़ा ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी दिव्यांग पटेल ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला एक छोटे होटल संचालक से अवैध वसूली से जुड़ा हुई बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोतरा रोड क्षेत्र का रहने वाला एक व्यवसायी टपरी होटल चलाता है। उसने दो अन्य व्यवसायियों के साथ मिलकर एक फेरीवाले से 100 पैकेट राजश्री गुटखा खरीदा था। इसके बाद सिटी कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत ने तीनों को थाने बुलाया। उन पर चोरी का गुटखा खरीदने का आरोप लगाते हुए केस में फंसाने की धमकी दी गई।

आरोप है कि मामले से बचाने के नाम पर आरक्षक ने 50 हजार रुपए की मांग की। पीड़ित के अनुसार दबाव में आकर उसने 20 हजार रुपए नकद दे दिए, लेकिन इसके बाद भी आरक्षक ने 5 हजार रुपए और देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। परेशान होकर पीड़ित व्यवसायी ने पूरे मामले की लिखित शिकायत बिलासपुर आईजी से की, जिसके बाद जांच के दौरान ऑडियो वायरल हुआ और कार्रवाई की गई।

होटल संचालक : 20 का व्यवस्था है भैया, बहुत मुश्किल से व्यवस्था कर पाया हूं। आरक्षक : तीनों को मिलाकर 30 लेके आओ, 30 लेके आ न भाई, ठीक है ना। होटल संचालक : नहीं हो पा रहा है भैया आरक्षक : तुम उससे 20 लो, 10 तुम दो। होटल संचालक : पहली बार गलती हुई है भैया, माफ कर दो ना, मांग-मांग कर दे रहा हूं। आरक्षक : तुम यार पटेल। एक काम करो, उसमें पांच और करवा दो। 25 करवा दो। होटल संचालक : और कहां हो पाएगा भैया। आरक्षक : हम अपने लिए नहीं मांग रहे भाई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

मंडई में कार्यक्रम खून-खराबा:  धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, 5 संदेही हिरासत में

रायपुर/तिल्दा। रायपुर जिले के तिल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत आयोजित...