Bhupesh Baghel’s sharp retort is that Dhirendra Shastri is a child of yesterday.
भिलाई। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों छत्तीसगढ़ के 5 दिवसीय दौरे पर हैं और भिलाई में हनुमंत कथा कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ की सियासत में बयानबाजी तेज हो गई है। बाबा बागेश्वर के बयान पर अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीधा और तीखा जवाब दिया है।
भूपेश बघेल ने धीरेंद्र शास्त्री को ‘कल का बच्चा’ बताते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ में सिर्फ पैसा बटोरने आते हैं। बघेल ने कहा, “जब धीरेंद्र शास्त्री का जन्म भी नहीं हुआ था, तब से हम हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। मेरा बेटा भी उनसे 10 साल बड़ा है।”
‘BJP के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं’
पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब दिव्य दरबार से ही सब ठीक हो रहा है, तो फिर मेडिकल कॉलेज खोलने की जरूरत क्यों पड़ रही है?
भूपेश बघेल ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ के किसी भी साधु-संत से शास्त्रार्थ कर लें। “यहां कबीर और गुरु घासीदास की वाणी गूंजती है, हमें सनातन धर्म सिखाने की जरूरत नहीं है,” बघेल ने कहा।
‘देश छोड़ दें’ वाले बयान पर बवाल
इससे पहले भूपेश बघेल ने बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार को अंधविश्वास बताया था। इसके जवाब में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि “जिन्हें हिंदुओं को एकजुट करना और देशभक्ति अंधविश्वास लगता है, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।” इसी बयान के बाद सियासी घमासान और तेज हो गया है।
