CG BREAKING : भूपेश बघेल का बड़ा आरोप, गिरफ्तारी को लेकर सर्वे करा रहे अमित शाह

Date:

CG BREAKING: Bhupesh Baghel makes a big allegation, Amit Shah is conducting a survey regarding arrest.

रायपुर, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी संभावित गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने और गिरफ्तार करने की जमीन तैयार करने के लिए बाकायदा सर्वे कराया जा रहा है।

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ में सर्वे एजेंसी की करीब 70 टीमें घूम-घूमकर लोगों से पूछ रही हैं कि “क्या भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए?” उन्होंने दावा किया कि भिलाई में ऐसी ही एक टीम को उनके साथियों ने पकड़ा, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया।

पूर्व सीएम ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बजाय सर्वे कराना हैरान करने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले महादेव सट्टा ऐप मामले में उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए और अब जब पीएमओ से जुड़े अधिकारियों के नाम सट्टेबाजी में सामने आने लगे, तो उन्हें शराब घोटाले में घसीटने की कोशिश हो रही है।

भूपेश बघेल ने साफ कहा कि वे किसी दबाव या साजिश से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने लिखा कि “मैं कांग्रेस का सिपाही हूं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजों से नहीं डरे, तो आज किसी से क्यों डरेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता उनके और कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ी है।

पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है और बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Supreme Court : छुट्टियों के दौरान भी कल सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने बनाई विशेष पीठ

Supreme Court : नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश...