सार्वजनिक सड़कों पर बर्थडे मनाना पड़ा भारी, 66 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

Date:

रायपुर। सार्वजनिक सड़कों पर बर्थडे मनाने, केक काटकर यातायात बाधित करने और स्टंटबाजी जैसी खतरनाक गतिविधियों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। रायपुर पुलिस द्वारा पिछले 11 महीनों में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 12 प्रकरणों में कुल 66 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, वहीं 30 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को सड़क सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सार्वजनिक सड़कों पर बर्थडे सेलिब्रेशन कर यातायात बाधित करने के 8 प्रकरण दर्ज किए गए। इन मामलों में 46 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और 11 चारपहिया तथा दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। इस तरह के आयोजनों से आम नागरिकों को परेशानी होती है और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।

सार्वजनिक मार्गों पर बर्थडे सेलिब्रेशन और स्टंटबाजी से जुड़े कुल 11 प्रकरणों में अब तक 66 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 13 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित कराया गया है। इसके अतिरिक्त, यातायात थाना अटल नगर क्षेत्र में वाहनों से स्टंट कर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने हेतु एकत्रित होने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई। इस दौरान 34 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 1 लाख 59 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और 17 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने ऐसे अपराधों पर सख्त नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि नियम तोड़ने वालों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके। पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे सार्वजनिक सड़कों पर बर्थडे केक काटकर जन्मोत्सव न मनाएं और न ही स्टंटबाजी जैसे खतरनाक कृत्य करें। सड़क दुर्घटनाओं में लगातार युवा वर्ग प्रभावित हो रहा है और ऐसी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि स्टंटबाजी और यातायात बाधित करना कानूनन अपराध है और ऐसा करने वालों को सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके और आम लोगों को निर्बाध यातायात सुविधा मिल सके।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Supreme Court : छुट्टियों के दौरान भी कल सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने बनाई विशेष पीठ

Supreme Court : नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश...