Ajab-Gajab: रहस्यमयी मामला … स्कूल परिसर में कदम रखते ही छात्राएं हो रही बेहोश, पढ़े पूरी खबर

Date:

Ajab-Gajab : खैरागढ़। जिले के छुईखदान विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खैरबना इन दिनों एक अजीब और चिंताजनक घटनाक्रम को लेकर सुर्खियों में है. बीते लगभग 15 दिनों से स्कूल पहुंचते ही छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ रही है. चक्कर, घबराहट और बेहोशी की शिकायत के चलते अब तक 20 से 25 छात्राएं प्रभावित हो चुकी हैं जिससे अभिभावकों से लेकर प्रशासन तक में चिंता का माहौल है.

सबसे हैरानी की बात यह सामने आई है कि जिन छात्राओं ने कुछ दिनों के लिए स्कूल आना बंद कर दिया उनकी तबीयत पूरी तरह सामान्य बनी रही लेकिन जैसे ही वे दोबारा स्कूल परिसर में प्रवेश करती हैं उन्हें घबराहट, चक्कर और बेहोशी जैसे लक्षण महसूस होने लगते हैं. इस अजीब और रहस्यमयी संयोग ने ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की आशंकाओं को जन्म दे दिया है.

छात्राओं की बिगड़ती तबीयत को देखते कई दिनों तक मेडिकल कैंप लगाया. प्रभावित छात्राओं के ब्लड सैंपल, बीपी और शुगर की जांच कराई गई लेकिन सभी रिपोर्ट्स सामान्य पाई गईं. मेडिकल कारण सामने न आने से यह मामला अब डॉक्टरों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रारंभिक आकलन हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में में डॉक्टरों ने इसे मास हिस्टीरिया (सामूहिक मानसिक प्रभाव ) का संभावित मामला बताया है. जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने मामले में कहा है कि कई बार किसी डर, तनाव या घटना के बाद बच्चे एक-दूसरे को देखकर समान लक्षण महसूस करने लगते हैं. स्कूल जैसे वातावरण में यह स्थिति तेजी से फैल सकती है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related