ED RAID: पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने भाजपा नेता बलवान शर्मा, पंचायत सचिव प्रवीण उर्फ फोर्ड और एजेंट प्रदीप से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकदी और कीमती धातुएं बरामद की हैं।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान 2 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, करीब 6 किलो सोना, 300 किलो चांदी के साथ-साथ संपत्तियों से जुड़े अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसके अलावा जांच एजेंसी ने लैपटॉप, कंप्यूटर और डिजिटल रिकॉर्ड भी कब्जे में लिए हैं।
अहर-कुराना गांव में कई ठिकानों पर तलाशी
यह कार्रवाई पानीपत के अहर-कुराना गांव में की गई, जहां भाजपा नेता बलवान शर्मा, पंचायत सचिव प्रवीण उर्फ फोर्ड और एजेंट प्रदीप के आवासीय और व्यावसायिक ठिकाने मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी डंकी रूट के जरिए लोगों को मेक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजने का नेटवर्क चला रहे थे।
प्रॉपर्टी गिरवी रखकर वसूली जाती थी रकम
जांच में सामने आया है कि अमेरिका भेजने के बदले मोटी रकम वसूलने के लिए पीड़ितों से जमीन या प्रॉपर्टी के कागजात गिरवी रखवाए जाते थे, ताकि कोई बीच में पैसा देकर पीछे न हट सके। पंचायत सचिव प्रवीण उर्फ फोर्ड खेल कोटे से सरकारी नौकरी में आया था और वह सर्कल स्तर का कबड्डी खिलाड़ी भी रह चुका है।
13 ठिकानों पर एक साथ हुई छापेमारी
गौरतलब है कि ईडी ने गुरुवार को हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कुल 13 आवासीय और व्यावसायिक परिसरों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। जालंधर जोनल ऑफिस की अलग-अलग टीमों ने रिची ट्रैवल्स (जालंधर), तरुण खोसला (दिल्ली) और बलवान शर्मा (पानीपत) से जुड़े ठिकानों पर तलाशी ली।
330 भारतीयों की अमेरिका से वापसी से जुड़ा मामला
यह पूरी कार्रवाई उन इनपुट्स के आधार पर की गई है, जिनमें फरवरी 2025 में अमेरिका से 330 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किए जाने की जानकारी सामने आई थी। ईडी को शक है कि इन्हें डंकी रूट के जरिए अवैध तरीके से अमेरिका भेजा गया था।
कुरुक्षेत्र में भी हो चुकी है रेड
इससे पहले ईडी ने कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में भी छापेमारी की थी, जहां एक एजेंट के फरार होने की जानकारी सामने आई थी। एजेंसी का कहना है कि हिमाचल, हरियाणा और पंजाब के कई एजेंट इस नेटवर्क के तहत रडार पर हैं और जांच आगे भी जारी रहेगी।
