RAIPUR POLICE MEETING : रायपुर पुलिस ने नव वर्ष सुरक्षा कड़ी की तैयारी

Date:

RAIPUR POLICE MEETING : Raipur Police prepares for tight security for New Year

रायपुर, 19 दिसंबर 2025। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने शुक्रवार को जिले के सभी एएसपी, सीएसपी, डीएसपी और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह भी मौजूद रहे।

आईजी ने क्लब, बार और अन्य संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान प्रभावी विजिबल पुलिसिंग बढ़ाने, अनैतिक कार्य और उपद्रवी तत्वों पर समय पर वैधानिक कार्रवाई करने पर जोर दिया। नशे की रोकथाम के लिए किसी भी प्रकार की नशा बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने लंबित अपराध, मर्ग और गुमशुदा मामलों के शीघ्र निराकरण के साथ-साथ पुराने शिकायत पत्रों का समाधान करने के आदेश दिए। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाने, जेल से रिहा हुए अपराधियों पर नजर रखने और उभरते बदमाशों की नियमित जांच करने पर भी जोर दिया गया।

आईजी ने धान बिक्री के दौरान कृषकों को लूट और चोरी से बचाने के लिए जागरूकता बढ़ाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि बैंक से रकम निकालने वाले किसानों को सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेदारी है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related