CG ROAD ACCIDENT : Hiva wreaks havoc, young man and woman riding bike die, one seriously injured
दुर्ग, 19 दिसंबर 2025। भिलाई से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के ग्राम सोमानी में शुक्रवार को तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत–बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल युवती को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। वहीं, हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
घटना के बाद इलाके में अफरा–तफरी का माहौल रहा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पूरे मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
