SHREE CEMENT LOCKOUT : श्री सीमेंट प्लांट बंद, प्रबंधन का लॉकआउट, 1300 मजदूर बैठे बेरोज़गार

Date:

SHREE CEMENT LOCKOUT : Shree Cement plant closed, management lockout, 1300 workers sitting unemployed

रायपुर, 19 दिसंबर। बलौदा बाजार स्थित श्री सीमेंट प्लांट को आज से अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। संयंत्र प्रबंधन ने औपचारिक रूप से लॉकआउट का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही कर्मचारियों पर नो वर्क–नो पे लागू कर दिया गया है।

प्लांट के 1300 से ज्यादा श्रमिक और कर्मचारी पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर हैं। ये सभी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। बातचीत बेनतीजा रहने के बाद प्रबंधन ने सीधा लॉकआउट का रास्ता अपनाया, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं।

श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन के फैसले को नियमों के खिलाफ बताते हुए कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है कि मांगों पर चर्चा के बजाय लॉकआउट लगाना तानाशाही रवैया है। मजदूरों का दावा है कि छत्तीसगढ़ में किसी निजी औद्योगिक इकाई द्वारा इस तरह का लॉकआउट संभवतः पहली बार लगाया गया है।

लॉकआउट के बाद प्लांट परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं श्रमिकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। अब सबकी नजरें प्रशासन और श्रम विभाग पर टिकी हैं कि इस औद्योगिक विवाद में आगे क्या रुख अपनाया जाता है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...