CG ARAKSHAK BHARTI RESULT : Deputy CM Sharma will solve the problems of the candidates, here is the date…
रायपुर। आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा 21 दिसंबर को अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपने निवास पर अभ्यर्थियों को मिलने के लिए आमंत्रित किया है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के प्राप्तांक सार्वजनिक किए गए हैं और विभाग की ओर से क्यूआर कोड भी जारी किए गए हैं, ताकि उम्मीदवार खुद जानकारी सत्यापित कर सकें।
एक ही अभ्यर्थी के कई जिलों में चयन को लेकर उठ रहे सवालों पर गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि भर्ती में खुली प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित की गई थी। इसी कारण अभ्यर्थियों को किसी भी जिले से शारीरिक परीक्षा देने की अनुमति थी। कई अभ्यर्थियों ने एक से अधिक जिलों में शारीरिक परीक्षा दी और सफल भी हुए।
उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में अभ्यर्थी के लिखित परीक्षा के अंक उन सभी जिलों में जोड़े गए हैं, जहां उन्होंने शारीरिक परीक्षा पास की थी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी अभ्यर्थी का अंतिम चयन सिर्फ एक जिले में ही हो। अन्य जिलों में प्रतीक्षा सूची से प्रावीण्यता के आधार पर चयन किया जाएगा।
एडीजी करेंगे पहले सुनवाई
गृहमंत्री से मुलाकात से पहले 19 और 20 दिसंबर को एडीजी प्रशासन एसआरपी कल्लूरी आरक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगे। इसके लिए राज्य पुलिस मुख्यालय में शिविर लगाया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर संदेह है, वे लिखित शिकायत और प्रमाण के साथ पीएचक्यू पहुंच सकते हैं।
गौरतलब है कि आरक्षक भर्ती में 5967 पदों के लिए करीब 7 लाख आवेदन मिले थे। परीक्षा के बाद 9 दिसंबर को रिजल्ट जारी किया गया, जिसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी के आरोप लगाए। विवाद के बाद पहले ही 12 से 14 दिसंबर तक जिलों में पुलिस अधीक्षकों द्वारा सुनवाई की जा चुकी है।
