AJAY CHANDRAKAR : Ajay Chandrakar’s taunt on Congress – “Slow news is being played, we will return after listening to it”
रायपुर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होने वाला है। सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति तय की गई। इसी बीच भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा “जो रणनीति बनानी है बना लें…धीमी गति का समाचार बजता है, इसी को सुनकर लौट आएंगे। कांग्रेस के तथ्य और तर्कों में दम नहीं रहता।”
ममता बनर्जी का अमित शाह पर हमला –
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृष्णानगर की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि शाह की आंखों में दहशत है और वह लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।
ममता ने चुनाव आयोग के Special Revision (SIR) को लेकर भी कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश कर रही है, जबकि ऐसा अधिकार उसके पास नहीं। ममता ने चेतावनी देते हुए कहा “आग से मत खेलो…बंगाल के लोग भाजपा पर भरोसा नहीं करते।”
अजय चंद्राकर का पलटवार
ममता के बयानों पर अजय चंद्राकर ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा “ममता बनर्जी बंगाल के लिए ताड़का और सुरसा हैं, जिनका वध तय है।” उन्होंने कहा कि ममता को सोचना चाहिए कि बंगाल को आखिर दिया क्या है। “कांग्रेस को वह धमका सकती हैं, भाजपा को नहीं।”
हरियाणा कैबिनेट मामले पर भी निशाना
हरियाणा में 14 मंत्रियों की नियुक्ति पर कांग्रेस की याचिका को लेकर भी चंद्राकर ने तंज कसा। उन्होंने कहा “जब हम सरकार में थे तो संसदीय सचिवों पर कांग्रेस कोर्ट गई थी…अब खुद सरकार में आते ही संसदीय सचिव बना दिया। हरियाणा में 14 मंत्री बने तो झंडा फहराने चले गए, यहां इन्हें दर्द हो गया।”
चंद्राकर ने व्यंग्य करते हुए कहा “मच्छर-मक्खी काटे जैसे खुजली होती है, वैसे ही कांग्रेस को खुजली होती है तो कोर्ट चली जाती है…जैसे चाय पीकर आने जा रहे हों।”
