HASDEO RIVER ACCIDENT : हसदेव नदी में डूबे तीन छात्र, दो के मिले शव; एक की तलाश जारी

Date:

HASDEO RIVER ACCIDENT : Three students drowned in Hasdeo River, bodies of two found; search continues for one

जांजगीर-चांपा। जिले के हसदेव नदी में नहाने गए तीन छात्रों में से दो नेल्सन लकड़ा और युवराज राठौर का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया है, जबकि 11 वर्षीय रुद्र राज की तलाश अभी भी जारी है। सुबह 6 बजे से SDRF, नगर सैनिक और गोताखोरों की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

साइकिल, कपड़े और चप्पल मिले तो बढ़ी चिंता –

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह तीनों छात्र साइकिल से हनुमान धारा नहाने गए थे। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। त्रिदेव घाट के पास बच्चों की साइकिल, कपड़े और चप्पलें मिलने पर परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

तीनों बच्चे –

नेल्सन लकड़ा (15), कक्षा 9

युवराज (14), कक्षा 8

रुद्र राज (11), कक्षा 5

जगदल्ला कॉलोनी स्थित मनका पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।

तेज़ बहाव के कारण रेस्क्यू में दिक्कत

घटना की जानकारी मिलते ही चांपा पुलिस, SDRF और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। SDM पवन कोसमा के निर्देश पर हसदेव नदी का जल प्रवाह अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, ताकि तलाशी में तेजी लाई जा सके।

बुधवार रात अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा, लेकिन गुरुवार सुबह से फिर से खोज अभियान शुरू हुआ। फिलहाल रुद्र राज की तलाश जारी है। SDM पवन कोसमा ने कहा “तीनों बच्चे हनुमान धारा घूमने आए थे। नदी का बहाव तेज था, जिसे एनिकट से कम कराया गया है। रेस्क्यू टीम लगातार खोजबीन कर रही है।”

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: उरकुरा OHE ब्रेकडाउन से रेल यातायात प्रभावित, रायपुर स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकीं

CG BREAKING: रायपुर। हावड़ा–मुंबई रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित...

Chhattisgarh liquor scam: ED ने पेश की सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन, साजिशन नेटवर्क उजागर

Chhattisgarh liquor scam: रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाले...