CG CONVERSION CASE : Attempt to convert under the pretext of prayer meeting.
बिलासपुर. पचपेड़ी क्षेत्र के चिल्हाटी में लोगों को भोजन के बहाने बुलाकर प्रार्थना सभा में शामिल कर मतांतरण का प्रयास करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले वहां हंगामा कर रहे हिंदू संगठन के लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।
पुलिस के अनुसार, अनिता नायक (32) चिल्हाटी, अम्बद देवदास (52) बलौदाबाजार और जे. प्रभाकर राव (38) बलौदाबाजार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वहां लोगों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया था और प्रार्थना सभा में शामिल लोगों को बाइबिल दिया जा रहा था।
तीनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 299, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है और मौके पर हंगामा करने वालों को भी नियंत्रित किया गया।
