SANCHAR SAATHI APP : सरकार का स्पष्ट बयान, मोबाइल में संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल अनिवार्य नहीं !

Date:

SANCHAR SAATHI APP : Clear statement from the government, pre-installation of Sanchar Saathi app in mobile is not mandatory!

नई दिल्ली. संचार साथी ऐप को लेकर मचे सियासी घमासान और भ्रम के बीच बुधवार को सरकार ने साफ किया कि मोबाइल फोन में यह ऐप पहले से इंस्टॉल करना अनिवार्य नहीं है। यह निर्णय संसद में ऐप से जुड़ी गोपनीयता और साइबर सुरक्षा संबंधी बहस के दौरान आया।

सरकार ने बताया कि संचार साथी ऐप का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को साइबर धोखाधड़ी से बचाना, दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों की रिपोर्ट करना और साइबर अपराध से निपटने में मदद करना है। अब तक 1.4 करोड़ उपयोगकर्ताओं ने ऐप डाउनलोड किया है, जो प्रतिदिन लगभग 2,000 धोखाधड़ी की घटनाओं की जानकारी साझा करते हैं। पिछले 24 घंटों में छह लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए।

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ऐप से न तो स्नूपिंग संभव है और न भविष्य में होगी। उन्होंने लोकसभा में बताया कि आज देश में दूरसंचार सेवाओं के 1 अरब उपयोगकर्ता हैं। इस सेवा के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों के मद्देनजर, सरकार ने संचार साथी पोर्टल (2023) और संचार साथी ऐप (2025) शुरू किया था।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि मोबाइल निर्माताओं के लिए ऐप प्री-इंस्टॉल करना अब अनिवार्य नहीं है, लेकिन ऐप की बढ़ती स्वीकार्यता के कारण इसे डाउनलोड कर उपयोग करना उपयोगकर्ताओं के लिए फायदे का सौदा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...