SMRITI PALASH WEDDING : New date finalised for Smriti Mandhana-Palash Muchhal’s wedding…
मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद अब दोनों की रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली शादी स्मृति के पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत के चलते स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद से ही शादी की नई तारीख को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
स्मृति के भाई ने किया साफ
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने स्पष्ट कहा कि शादी की नई तारीख पर अभी कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा “मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल शादी अभी भी टली हुई है।”
इंस्टाग्राम से तस्वीरें हटाने पर बढ़ी चर्चाएं
शादी टलने के अगले ही दिन स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी की रस्मों से जुड़ी सभी तस्वीरें हटा दी थीं। इसके बाद यह अटकलें तेज हो गईं कि शायद दोनों के बीच किसी तरह का तनाव है। हालांकि, पलाश मुच्छल की मां ने कहा था कि दोनों परिवार संपर्क में हैं और शादी जल्द होगी।
रस्में हो रही थीं, साथी खिलाड़ी भी शामिल थीं
23 नवंबर को होने वाली इस शादी की रस्में शुरू हो चुकी थीं और स्मृति ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा भी की थीं। कई साथी महिला क्रिकेटर भी इन समारोहों में शामिल हुई थीं। लेकिन शादी के दिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने से कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।
फिलहाल इंतजार नई तारीख का
करीबी सूत्रों के मुताबिक दोनों परिवारों में बातचीत जारी है, लेकिन शादी की नई तारीख तय होने तक आधिकारिक घोषणा का इंतजार रहेगा।
