INDIA VS SOUTH AFRICA : रायपुर पिच रिपोर्ट और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

Date:

INDIA VS SOUTH AFRICA : Raipur pitch report and live telecast details

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। रांची में 17 रनों से पहला वनडे जीतकर केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है और यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी।

कैसी होगी रायपुर की पिच?

रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम तीन साल बाद किसी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी कर रहा है। माना जा रहा है कि पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच संतुलित खेल दिखाएगी। यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को पारंपरिक रूप से अधिक मदद मिलती रही है। लंबी बाउंड्री बड़े शॉट लगाना मुश्किल बनाएगी, जबकि तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद करेगी।

इस मैदान पर खेले गए पिछले 50 ओवर के एकमात्र इंटरनेशनल मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को केवल 108 रन पर समेट दिया था, जिससे आज भी पेसर्स के प्रभावी रहने की उम्मीद है।

रायपुर का मौसम और AQI

मैच के दौरान मौसम सुहावना रहेगा। दिन का तापमान 26°C से 29°C के बीच और रात में 12°C तक गिर सकता है। बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि लगभग 39% बादल छाए रहेंगे। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है।

कब, कहां और कैसे देखें मैच?

पहला मैच जीतकर टीम इंडिया का मनोबल ऊंचा है और वह सीरीज अपने नाम करने के लिए तैयार है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज में बने रहने के लिए जोरदार वापसी करना चाहेगी।
अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और नैंड्रे बर्गर जैसे तेज गेंदबाज इस मुकाबले में अहम भूमिका में रहेंगे। आप यह मैच 03 दिसंबर को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related