MAHADEV BOOK SCAM : 441 करोड़ हवाला कांड, पूर्व CM के करीबी केके पर चार्जशीट, ED-CBI अलर्ट

Date:

MAHADEV BOOK SCAM : 441 crore hawala scandal, chargesheet against former CM’s close aide KK, ED-CBI alert

रायपुर। तेलीबांधा पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी और बिलासपुर निवासी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव उर्फ केके के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में करोड़ों के हवाला नेटवर्क, फर्जी ठेके और ऑनलाइन सट्टा निवेश से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस की जांच में केके और उसके बेटे कंचन के खातों में कुल 441 करोड़ रुपये के लेन-देन का रिकॉर्ड मिला है, जिनमें से बड़ी राशि हवाला के जरिए चीन और ऑस्ट्रेलिया भेजी गई थी।

महादेव बुक से जुड़ी कंपनी में बड़ा निवेश

फोरेंसिक जांच में यह भी पुष्टि हुई कि पिता-पुत्र ने ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक से जुड़ी कंपनी में भारी निवेश किया था। इसके अलावा, उन्होंने नोएडा की एक कंपनी को 500 करोड़ के स्मार्ट सिटी ठेके दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ रुपये हड़प लिए। ठेका न दिला पाने पर उन्होंने रकम का केवल एक हिस्सा लौटाया, बाकी निजी उपयोग में खर्च कर दी।

कई खातों का इस्तेमाल, 15 करोड़ तक के ट्रांसफर

पुलिस के अनुसार केके और कंचन ने बिलासपुर निवासी अब्बास अली समेत कुछ लोगों के बैंक खातों का भी हवाला ट्रांसफर के लिए उपयोग किया। कई खातों में करोड़ों के लेन-देन हुए, जिनमें 15 करोड़ रुपये तक का सीधा ट्रांसफर शामिल है। ये रकम कमीशन और हवाला चैनल के नाम पर भेजी गई बताई जा रही है।

गिरफ्तारी और अभी भी फरार आरोपी

चार्जशीट के बाद पुलिस ने बताया कि FIR के बाद केके और कंचन फरार थे। बाद में 24 जून को केके को भोपाल से गिरफ्तार किया गया। हालांकि कंचन और अब्बास अली अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। कंचन को कभी बनारस से हिरासत में लिया गया था, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

ED–CBI की बड़ी कार्रवाई की तैयारी

चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला नेटवर्क, और सट्टा एप निवेश का विस्तृत विवरण है। यह रिपोर्ट ED और CBI को भेज दी गई है। सूत्रों के अनुसार, ED ने जांच शुरू कर दी है और CBI दिसंबर में पहली चार्जशीट दाखिल कर सकती है। इस मामले में कुछ IPS और अन्य अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ सकती है, जिससे आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई की संभावना है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related