CG BREAKING : दिनदहाड़े महिला टीचर का अपहरण, 5 लाख फिरौती की मांग

Date:

CG BREAKING : Female teacher kidnapped in broad daylight, ransom of Rs 5 lakh demanded

दुर्ग, 28 नवंबर 2025। दुर्ग जिले में शुक्रवार सुबह एक महिला टीचर के अपहरण से हड़कंप मच गया। 43 वर्षीय राधा साहू, जो सेक्टर-8 भिलाई स्थित एक स्कूल में पढ़ाती हैं, सुबह ऑटो से स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं। जब स्कूल प्रबंधन ने उनके घर फोन कर जानकारी दी, तब परिवार को अनहोनी का शक हुआ।

पति को भेजी गई बंधक फोटो

कुछ देर बाद राधा साहू के पति मुकेश साहू के मोबाइल पर उनकी ही पत्नी के फोन से कॉल आया। फोन पर एक शख्स ने बताया कि उसने राधा का अपहरण कर लिया है। इसी मोबाइल से किडनैपर ने एक फोटो भी भेजी, जिसमें टीचर को पेड़ के नीचे बंधक बनाकर रखा गया था। किडनैपर ने राधा को छोड़ने के बदले 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।

शिकायत के बाद पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी

घटना के बाद घबराए परिजनों ने तुरंत छावनी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि वे राधा की लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाल रहे हैं। पुलिस टीम कई एंगल से मामले की जांच कर रही है, हालांकि अभी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है। पुलिस का कहना है कि टीचर को जल्द सुरक्षित बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उधमपुर में दिखे 3 आतंकी … स्थानीय परिवार से खाना मांगकर जंगल की ओर भागे; सर्च ऑपरेशन शुरू

उधमपुर। उधमपुर जिले के दूरदराज और संवेदनशील बसंतगढ़ क्षेत्र...

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...