ED RAID MEDICAL COLLEGE : Important documents and confidential files seized from medical colleges in Chhattisgarh
रायपुर। मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने में कथित रिश्वत और गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोपों की जांच अब तेज हो गई है। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को देशभर में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों में 15 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा 30 जून 2025 को दर्ज एफआईआर के आधार पर हुई है।
छत्तीसगढ़ में चार निजी मेडिकल कॉलेजों पर दबिश
दिल्ली से विशेष विमान से रायपुर पहुंचे ईडी अधिकारियों ने रायपुर और दुर्ग के चार निजी मेडिकल कॉलेजों में तलाशी ली। इनमें श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज (नवा रायपुर), रिम्स (RIIMS, बालाजी मेडिकल कॉलेज शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, भिलाई छापे के दौरान मान्यता से जुड़े दस्तावेज, निरीक्षण रिपोर्ट, वित्तीय रिकॉर्ड और इलेक्ट्रॉनिक डाटा जब्त किया गया है।
रिश्वत लेकर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) के कुछ अधिकारी मेडिकल कॉलेजों को निरीक्षण से पहले की गोपनीय जानकारी लीक करते थे। इसके बदले मोटी रकम ली जाती थी। इससे कॉलेज प्रबंधन अधूरे भवन और सुविधाएं दुरुस्त कर लेते थे, स्टाफ की व्यवस्था दिखा देते थे, निरीक्षण टीम को प्रभावित कर मान्यता प्राप्त कर लेते थे। ईडी इस पूरे मामले की जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कर रही है।
देशभर में छापेमारी, 10 राज्यों में एक्शन
सर्च ऑपरेशन जिन राज्यों में हुआ उनमें शामिल हैं। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली। छापे मेडिकल कॉलेज परिसरों के साथ-साथ संबंधित व्यक्तियों और बिचौलियों के घर-कार्यालयों पर भी मारे गए।
सीबीआई की पुरानी जांच पर टिकी ईडी की कार्रवाई
यह मामला नया नहीं है। करीब पांच महीने पहले सीबीआई ने 40 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे थे और डिजिटल साक्ष्य व महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे। उन्हीं सबूतों के आधार पर ईडी अब मनी लॉन्ड्रिंग की जांच आगे बढ़ा रही है।
