PAKISTAN IMRAN KHAN : Is Imran Khan dead?
नई दिल्ली। पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। उनकी बहन नूरीन नियाजी और बेटे कासिम खान ने पाकिस्तान सरकार और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
नूरीन नियाजी ने आरोप लगाया कि मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी सीट हार चुके थे, लेकिन सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने उन्हें जिताने में मदद की। उन्होंने कहा, “पहले भी तानाशाह आए हैं, उनका अंजाम अच्छा नहीं रहा। ये लोग कब तक जुल्म करते रहेंगे?”
इमरान खान के बेटे कासिम खान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके पिता को 845 दिनों से जेल में रखा गया है और पिछले छह हफ्तों से उन्हें पूरी तरह एकांत ‘डेथ सेल’ में बंद किया गया है। कासिम ने कहा कि परिवार, वकीलों और यहां तक कि अदालत के आदेशों के बावजूद बहनों को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है।
कासिम खान ने चेतावनी दी, “मेरे पिता की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान सरकार और उसके संरक्षकों की होगी। अंतरराष्ट्रीय समुदाय तुरंत हस्तक्षेप करे और इमरान खान की सुरक्षित होने की पुष्टि कराए।”
इमरान खान के समर्थन में उनकी पार्टी पीटीआई के सैकड़ों कार्यकर्ता अदियाला जेल के बाहर रातभर धरने पर बैठे रहे। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहैल अफरीदी और कई सांसद भी इस विरोध में शामिल हुए। अफरीदी ने चेतावनी दी कि यदि परिवार को मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई और इमरान खान की सुरक्षा पर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई, तो पूरे देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए जाएंगे।
धरना स्थल पर लगातार नारे गूंजते रहे “आसिम सुन ले आजादी… शहबाज भी सुन ले आजादी… नवाज भी सुन ले आजादी… मरियम सुन ले आजादी…”
पीटीआई नेता और वरिष्ठ वकील सलमान अकरम राजा ने कहा कि जेल नियमों और अदालत के आदेशों का खुला उल्लंघन हो रहा है। इमरान खान को एक महीने से एकांत में रखा गया है और न वकीलों को मिलने दिया जा रहा है, न परिवार को। उन्होंने इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया।
