INDIA vs SOUTH AFRICA : Didn’t you book your tickets already? Today is your last chance…
रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दूसरे चरण की ऑनलाइन टिकट बुकिंग आज, 28 नवंबर को शाम 5 बजे से शुरू होगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी Ticketzini.in को सौंपी है।
पहले चरण की बुकिंग में दर्शकों की भारी रुचि देखने को मिली थी। 22 नवंबर को बुकिंग शुरू होने के 16 मिनट में ही 18,000 टिकट बिक गईं। क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि अचानक बढ़े दबाव के कारण सर्वर जाम का खतरा था, इसलिए पहले चरण को बंद करके दूसरे चरण की बुकिंग का निर्णय लिया गया।
दूसरे चरण में भी एक आईडी पर अधिकतम चार टिकटें बुक की जा सकेंगी। ऑनलाइन बुकिंग के बाद फिजिकल टिकट लेने के लिए उपयोगकर्ताओं को अपने स्मार्टफोन के साथ राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम काउंटर पर आना होगा। यह काउंटर 24 नवंबर से खुला है और 2 दिसंबर की शाम तक टिकट वितरण जारी रहेगा।
50,000 से अधिक दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में कुल 46,000 टिकट बिक्री के लिए जारी किए गए हैं। पहले चरण में बुक हुए 18,000 टिकटों में से लगभग 70% यानी 12,600 टिकट काउंटर से जारी किए जा चुके हैं।
शहर के बाहर से आने वाले दर्शकों के लिए फिलहाल अन्य शहरों में टिकट काउंटर का इंतजाम नहीं है। 3 दिसंबर को मैच के दिन स्टेडियम पर फिजिकल टिकट उपलब्ध होने की जानकारी स्पष्ट नहीं है।
क्रिकेट प्रेमियों को सलाह दी जा रही है कि वे समय पर टिकट बुक करें और काउंटर पर फिजिकल टिकट लेने के लिए स्मार्टफोन साथ लेकर आएं, ताकि सर्वर जाम जैसी समस्याओं से बचा जा सके।
