DGP-IG CONFRENCE : कॉन्फ्रेंस आज से नवा रायपुर में, तीन दिन तक चलेगी हाई-लेवल सुरक्षा समीक्षा

Date:

DGP-IG CONFRENCE : Conference begins today in Nava Raipur, high-level security review to continue for three days

रायपुर, 28 नवंबर। नवा रायपुर स्थित IIM कैंपस में आज से तीन दिवसीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हो गई है। 28 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 2 बजे होगा। तेलंगाना के डीजी और एनआईए के डीजी सहित कई शीर्ष अधिकारी रायपुर पहुंच चुके हैं। पहले दिन दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक सुरक्षा, खुफिया तंत्र और राष्ट्रीय रणनीतियों पर लगातार बैठकें होंगी।

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार देर रात रायपुर पहुंच चुके हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी सम्मेलन में शामिल होंगे। देशभर से लगभग 600 अधिकारी और VIP रायपुर पहुंच रहे हैं। कड़ा प्रोटोकॉल लागू होने के कारण माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट आम यात्रियों के लिए तीन दिनों तक बंद किया गया है। यात्री गेट-2 से प्रवेश कर सकेंगे।

नवा रायपुर में भारी वाहनों की एंट्री बैन –

सम्मेलन के दौरान वीवीआईपी मूवमेंट में किसी तरह की बाधा न हो, इसके लिए नवा रायपुर में मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है। IIM से एयरपोर्ट और स्पीकर हाउस तक सभी प्रमुख मार्गों पर यह रोक लागू रहेगी।

छह लेवल के पास, तीन लेयर की सुरक्षा –

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने छह लेवल के पास जारी किए हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन ने चार प्रकार के पास बांटे हैं। लगभग 300 पुलिसकर्मी—जिनमें 250 ट्रेनी SI शामिल हैं—अधिकारियों के साथ तैनात रहेंगे। कुल 1000 से अधिक स्टाफ (कैटरिंग, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग आदि) भी ड्यूटी में लगे रहेंगे। नवा रायपुर क्षेत्र में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है।

राज्यों के प्रेजेंटेशन, 8 बड़े सत्र –

तीन दिनों में कुल आठ सत्र होंगे, पहले दिन दो, दूसरे दिन चार और तीसरे दिन दो। सभी राज्य अपराध नियंत्रण और सुरक्षा रणनीतियों पर अपने प्रेजेंटेशन देंगे। एक मॉडल स्टेट चुनकर कॉमन गाइडलाइन बनाने पर भी चर्चा होगी। इस बार पहली बार SP रैंक के अधिकारियों को भी सम्मेलन में शामिल किया गया है।

ठहरने और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम-1 स्पीकर हाउस में और गृह मंत्री अमित शाह एम-11 में ठहरेंगे। एनएसए अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव, डिप्टी एनएसए व अन्य शीर्ष अधिकारियों के लिए सर्किट हाउस, टीपी नगर और निमोरा अकादमी में कमरे आरक्षित किए गए हैं। 33 राज्यों से आने वाले डीजीपी, पैरामिलिट्री फोर्स के 20 DG/ADG समेत 75 अधिकारी यहां ठहरेंगे।

ADG-IG की टीम संभालेगी सुरक्षा –

DGP-IG कॉन्फ्रेंस की सुरक्षा की कमान ADG दीपांशु काबरा और IG अमरेश मिश्रा को सौंपी गई है। आवास, भोजन, परिवहन और कंट्रोल रूम सहित सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी विभिन्न IG-SP रैंक के अधिकारियों को दी गई है। सभी VIP ठहरने स्थलों पर कमांडेंट या SP रैंक के अधिकारी सुरक्षा प्रभारी होंगे।

एक महीने में पीएम का दूसरा दौरा –

प्रधानमंत्री मोदी का यह एक महीने में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। इससे पहले वे 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर रायपुर आए थे और कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ इस राष्ट्रीय स्तर के DGP-IG सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जो प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related