CG Suicide News: गरियाबंद। अमलीपदर थाना क्षेत्र के खरीपथरा गांव में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। बच्चे का शव घर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित एक पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला। यह दृश्य देखकर परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र पिछले लगभग सप्ताह भर से मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह पिछले 10 दिनों में केवल दो दिन ही स्कूल गया था। इसके अलावा वह मोबाइल फ़ोन का आदि हो गया था और काफी समय मोबाइल पर बिताता था। परिवार के मुताबिक, उसकी दिनचर्या और व्यवहार में पिछले दिनों से बदलाव दिखाई दे रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही अमलीपदर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि छात्र के तनाव और आत्महत्या के कारणों को समझा जा सके। गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी कम उम्र में बच्चे का इस तरह मौत को गले लगाना बेहद दुखद है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
