CG RAID BREAKING: Private medical college scam, ED raids in 10 states…
रायपुर। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कथित रिश्वतखोरी, फर्जी दस्तावेज़ और सीट खरीदी-बिक्री के बड़े नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज बड़ी कार्रवाई की। दिल्ली मुख्यालय से भेजी गई विशेष टीमों ने छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों में एक साथ छापेमारी की, जिससे मेडिकल एडमिशन सिंडिकेट में हलचल मच गई।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 15 से अधिक ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। यह कार्रवाई प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों, दलालों और आरोपियों के घरों पर की गई है।
करोड़ों की सीट खरीद-फरोख्त का शक
जांच में खुलासा हुआ है कि कई राज्यों में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के संचालक और दलाल मोटी रकम लेकर MBBS और PG सीट आवंटन कर रहे थे। जांच में फर्जी दस्तावेज, सीट बेचने के लेन-देन, डिजिटल पेमेंट और करोड़ों की रकम से जुड़े कई सबूत मिले हैं। एजेंसी का मानना है कि यह नेटवर्क कई सालों से सक्रिय था।
पहले CBI भी कर चुकी है जांच
इस मामले में सीबीआई पहले ही छापेमारी कर
• डिजिटल रिकॉर्ड
• इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
• महत्वपूर्ण दस्तावेज
जब्त कर चुकी है।
अब आर्थिक लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं की जांच के लिए ED ने कार्रवाई तेज कर दी है।
छत्तीसगढ़ में भी ED की दबिश
छत्तीसगढ़ में भी कई संभावित ठिकानों पर सर्च की गई है। हालांकि आधिकारिक सूची जारी नहीं हुई है, लेकिन मेडिकल एडमिशन से जुड़े कई लोग लंबे समय से एजेंसी की रडार पर थे।
जांच और व्यापक होगी
प्रारंभिक जांच में बैंक ट्रांजेक्शन, डिजिटल पेमेंट रिकॉर्ड, ई-मेल, व्हाट्सऐप चैट और फर्जी दस्तावेज मिले हैं।
अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में कई और लोगों से पूछताछ होगी और नेटवर्क का विस्तार सामने आ सकता है।
