रायपुर। 23 नवंबर 2025 — ऑपरेशन निश्चय के तहत तिल्दा नेवरा थाना पुलिस ने नशा कारोबार और असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी एक्ट के दो आरोपियों, आम्र्स एक्ट के एक आरोपी सहित कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा क्षेत्र में गाली-गुप्तार और मारपीट पर उतारू 06 असामाजिक तत्वों को भी हिरासत में लेकर जेल भेजा गया।
अवैध शराब पर दो बड़ी कार्रवाई
लगातार मिल रही मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर कुल 48 पौवा देशी मसाला शराब बरामद की।
प्रकरण 1:
वार्ड 04 तिल्दा में परदेशी बंजारे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 पौवा देशी मसाला शराब और 300 रुपये बिक्री रकम जप्त की गई। आरोपी पर धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।
प्रकरण 2:
प्लांट के सामने किरना क्षेत्र में आरोपी संदीप पांडेय से 26 पौवा देशी मसाला शराब तथा 350 रुपये बिक्री रकम जप्त की गई। आरोपी पर आबकारी एक्ट के समान प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।
चाकू लहराकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार
शीतला मंदिर के पास महामाया पारा नेवरा में एक युवक द्वारा चाकू लहराकर लोगों को डराने की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी रोहित ध्रुव के पास से धारदार चाकू जब्त करते हुए धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
06 असामाजिक तत्व गिरफ्तार, जेल रवाना
थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उत्पात मचाने, राहगीरों को धमकाने और गाली-गुप्तार करने वाले 06 असामाजिक तत्वों को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर SDM कोर्ट तिल्दा नेवरा में पेश किया गया। सभी का जेल वारंट जारी कर उन्हें केंद्रीय जेल रायपुर भेजा गया।
गिरफ्तार असामाजिक तत्वों के नाम:
1. संतोष नेताम, ग्राम सासाहोली
2. प्रहलाद वर्मा, ग्राम छतौद
3. गौरव वर्मा, ग्राम छतौद
4. सत्यप्रकाश यदु, ग्राम कुंदर
5. लेखूराम यदु, ग्राम तुलसी
6. गिरीश कुमार ध्रुव, वार्ड 11 नेवरा
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
रायपुर रेंज IG रजनेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उमेंद सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में की गई। ऑपरेशन निश्चय के तहत यह लगातार चौथी बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
