CG NEWS: बालोद: बालोद जिले के कलंगपुर गांव में रविवार को एक प्रार्थना सभा में बवाल हो गया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने सभा का विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने पादरी को पकड़ लिया।
खबर है कि प्रार्थना सभा में 20 से ज़्यादा लोग थे। हिंदू संगठनों का कहना है कि सभा की आड़ में लोगों को धर्म बदलने के लिए कहा जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है।
