CG BIG BREAKING: Major action by ACB-EOW in Chhattisgarh, simultaneous raids at 18 places
रायपुर. ACB-EOW ने आज तड़के छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई शहरों में 18 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ रेड की। यह छापेमारी DMF और आबकारी घोटाले से जुड़े मामलों की जांच के तहत जारी है।
सबसे महत्वपूर्ण छापे इन प्रमुख ठिकानों पर चल रहे हैं –
- हर्पाल अरोड़ा (DMF से जुड़ा मामला)
- निरंजन दास – रामाग्रीन्स (Raama Greens)
- अशोक टूटेजा – बिलासपुर
- कचना क्षेत्र – रायपुर में 3 लोकेशन
रेड जिन शहरों में जारी है:
- रायपुर
- बिलासपुर
- जगदलपुर
- कोंडागांव
- अंबिकापुर
टीमों ने अब तक कई दस्तावेज, लेन-देन रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा जब्त किया है। पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के यहां से भी अहम दस्तावेज मिलने की संभावना है।
पूरे अभियान की मॉनिटरिंग उच्च स्तर से की जा रही है और दिनभर और बड़े खुलासों की उम्मीद है।
