Naxalite surrender news: हिड़मा के करीबी एर्रा समेत 37 नक्सली मुख्यधारा में लौटे, 1.40 करोड़ का घोषित था इनाम

Date:

Naxalite surrender news: तेलंगाना में नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है। हिड़मा के खास आदमी एर्रा समेत 37 माओवादियों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं। इन सब पर मिलाकर 1.40 करोड़ रुपये का इनाम था।

कौन-कौन हुआ सरेंडर:

* 3 स्टेट कमेटी के मेंबर

* 3 डिवीजनल कमेटी के मेंबर

* 9 एरिया कमेटी के मेंबर

* 22 पार्टी कमेटी के सदस्य

नक्सलियों ने एक AK-47, दो SLR और चार .303 रायफल भी पुलिस को सौंपी हैं।

हिड़मा के नेटवर्क को नुकसान:

एर्रा, जो हिड़मा का खास आदमी था, उसके सरेंडर से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। अफसरों का कहना है कि इससे पता चलता है कि माओवादी संगठन में अंदरूनी तौर पर सब ठीक नहीं है।

आजाद ने बताया कि वे काफी समय से नॉर्मल जिंदगी जीना चाहते थे, और उन्होंने संगठन को बताकर ही सरेंडर किया है।

सरकार करेगी मदद:

तेलंगाना सरकार ने कहा है कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत मदद दी जाएगी। जानकारों का मानना है कि इससे दंडकारण्य इलाके में नक्सली गतिविधियों पर असर पड़ेगा।

 

अगर आप चाहें तो मैं इस खबर को छोटा भी कर सकता हूँ, या वेब स्टोरी

भी बना सकता हूँ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related