CG News: मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। चनवारीडांड गांव में वन विभाग के डिपो के पास शुक्रवार की सुबह एक नवजात शिशु, एक थैले में लावारिस हालत में मिली। सुबह घूमने निकले लोगों को रोने की आवाज़ सुनाई दी, तो वे तुरंत वहाँ पहुँचे और बच्चे को निकालकर अस्पताल ले गए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि शिशु अभी ठीक है और उसे डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है।खबर के अनुसार, किसी अनजान इंसान ने नवजात को एक झोले में डालकर सड़क के किनारे छोड़ दिया था। जैसे ही इस घटना की खबर मिली, मनेंद्रगढ़ पुलिस अस्पताल पहुँची और जाँच शुरू कर दी है।
