CG ACCIDENT BREAKING: Car returning from movie viewing collides with truck, 5 dead…
कोंडागांव। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मसोरा टोल नाका के पास देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। फिल्म देखकर लौट रहे परिवारों की कार खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कार में कुल 12 लोग सवार थे, जो बड़ेडोंगर से कोंडागांव फिल्म देखने आए थे। घर लौटते समय अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ने से वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-30 की है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
