IND A vs PAK A: सीनियरों की राह पर जूनियर… इंडिया ए के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ, ट्रॉफी विवाद फिर सुर्खियों में

Date:

IND A vs PAK A: नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय सीनियर टी20 टीम द्वारा सितंबर में एशिया कप के दौरान शुरू की गई नो हैंडशेक प्रोटोकॉल को जितेश शर्मा की कप्तानी वाली इंडिया-ए टीम ने भी जारी रखा है। दोहा में खेले जा रहे इमरजिंग एशिया कप में रविवार को इंडिया-ए ने पाकिस्तान शाहींस के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

 

मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रीय गान के दौरान दोनों टीमें आमने-सामने आईं, लेकिन न ही खिलाड़ी और न ही दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। पाकिस्तान के कप्तान इरफान खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। यह निर्णय भारतीय सीनियर टीम द्वारा अप्रैल में हुए पहलगाम हमले और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनज़र बनाए गए रुख का ही हिस्सा है।

 

ट्रॉफी विवाद फिर सुर्खियों में

इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा सीनियर एशिया कप टीम का हिस्सा थे, जहां भारत ने पाकिस्तान टीम से तीनों मैचों के बाद हाथ नहीं मिलाया था। फाइनल मुकाबले में तो मामला और बढ़ गया था—भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से विजेता ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नकवी ट्रॉफी वापस ले गए, और वह भारत को आज तक नहीं मिली है।

 

मैच में भारत की पारी लड़खड़ाई

आज के मुकाबले में इंडिया-ए की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन मध्य क्रम के लड़खड़ाने से टीम 136 रन पर ऑल-आउट हो गई। 91 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाज लगातार आउट होते गए। वैभव ने 28 गेंदों में 45 रन (5 चौके, 3 छक्के) बनाए।नमन धीर ने 20 गेंदों पर 35 रन (6 चौके, 1 छक्का) जोड़े।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related