RAIPUR LAND MAFIA PROTEST : गुरुचरण होरा की गिरफ्तारी की मांग तेज, जानिए पूरा मामला 

Date:

RAIPUR LAND MAFIA PROTEST : Demand for arrest of Gurucharan Hora intensifies, know the whole matter

रायपुर। भूमाफिया फर्जीवाड़े के आरोपी गुरुचरण सिंह होरा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को होरा पीड़ित संघ ने आज़ाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे एक दिवसीय धरना दिया और हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया। पीड़ितों का आरोप है कि होरा वर्षों से गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों की जमीनों पर कब्ज़ा, धमकी और फर्जीवाड़े में लिप्त है।

1980 से चल रहा विवाद, मृत महिला के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री का आरोप

पीड़ितों के मुताबिक वर्ष 1980 में मृत महिला चमारिन बाई सोनकर को जीवित दिखाकर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री की गई थी। जब परिवार ने इस धोखाधड़ी का पता लगाया, तो कोर्ट में मामला पहुंचा। सिविल कोर्ट ने 2005 और 2006 में दिए आदेश में फर्जी रजिस्ट्री को शून्य घोषित करते हुए होरा और टुटेजा परिवार को जमीन में प्रवेश से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया था।

पीड़ितों का आरोप, IAS अनिल टुटेजा के साथ मिलकर जमीन कब्जा

पीड़ितों ने बताया कि होरा ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा के साथ मिलकर वर्षों तक गरीबों की जमीन हथियाने की कोशिश की। कोविड लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री का आरोप भी लगाया गया। ED द्वारा टुटेजा की गिरफ्तारी के बाद कुछ समय शांति रही, लेकिन अप्रैल 2025 से फिर उत्पीड़न शुरू हो गया।

“महिलाओं से करवाता है वसूली, धमकियां, कपड़े फाड़ने की साजिश”

पीड़ितों ने आरोप लगाए कि होरा मुस्लिम महिलाओं को दैनिक वेतन पर रखकर उनसे वसूली कराता है। ये महिलाएं कपड़े फाड़कर फर्जी महिला अपराध में फंसाने की धमकी देकर जमीन मालिकों को डराती हैं। पीड़ितों के अनुसार, उनके प्लाट पर जाने पर होरा के गुर्गे पत्थरबाजी कर खदेड़ देते हैं।

अवैध कब्जा, रिंग रोड पर झोपड़ी निर्माण

पीड़ितों का दावा है कि होरा ने रिंग रोड की चौड़ाई में अवैध झोपड़ी खड़ी कर अपने गुर्गों को रखा है ताकि जमीन मालिकों को डराकर उनकी संपत्ति औने–पौने में खरीदी जा सके। सुशासन शिविर में शिकायत के बाद राजस्व विभाग की रिपोर्ट में झोपड़ी को अवैध बताया गया है। इसके बावजूद, अवैध कब्जा हटाने की जगह तहसीलदार ने पीड़ितों को सिविल कोर्ट जाने की सलाह दे दी, जिस पर पीड़ितों ने नाराजगी जताई।

होरा और रिश्तेदारों पर दर्ज हुआ मामला

8 अक्टूबर 2025 को सिविल लाइन थाना में गुरूचरण सिंह होरा, उसके भांजे और रिश्तेदारों के खिलाफ धारा 420, 467, 471, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। 12 पीड़ितों और सरकारी गवाहों ने बयान और दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए हैं, जिनसे फर्जीवाड़े के आरोप पुष्ट हो रहे हैं।

धरने में बड़ी संख्या में लोग शामिल

धरने में सत्येंद्र सोनकर, देवनाथ देवांगन, शेखर साहू, सुनील देवांगन, अक्षत तिवारी सहित कई परिवार मौजूद रहे। धरने को कांग्रेस नेताओं कन्हैया अग्रवाल, हरिवल्लभ अग्रवाल, ओमकार धनगर, हिमांशु तिवारी, राजेश केडिया आदि ने भी समर्थन दिया। पीड़ित संघ ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related