ACC RISING STARS 2025 : 14 साल का वैभव, 42 गेंदों पर 144 रन, UAE पर कहर !

Date:

ACC RISING STARS 2025 : 14-year-old Vaibhav, 144 runs in 42 balls, wreaks havoc on UAE!

रायपुर डेस्क। दोहा में खेले गए एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में भारत-ए टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को धूल चटा दी। भारत-ए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और महज़ 14 साल के प्रतिभाशाली बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया।

वैभव ने सिर्फ 32 गेंदों में शतक ठोककर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। उन्होंने 42 गेंदों में 144 रन उड़ाए, जिसमें 15 छक्के और 11 चौके शामिल थे। शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेलते हुए वैभव ने सिर्फ 17 गेंदों में पचासा पूरा किया और इसके बाद UAE के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

इस दौरान वैभव ने नमन धीर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 163 रनों की साझेदारी की। नमन ने 22 गेंदों पर 34 रन बनाए। वैभव को मुहम्मद फराजुद्दीन ने अहमद तारिक के हाथों कैच कराकर आउट किया।

सबसे तेज टी20 शतक (भारतीय बल्लेबाज)

उर्विल पटेल – 28 गेंदें (2024)

अभिषेक शर्मा – 28 गेंदें (2024)

ऋषभ पंत – 32 गेंदें (2018)

वैभव सूर्यवंशी – 32 गेंदें (2025)

वैभव अब सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वे बिहार के उपकप्तान भी रह चुके हैं और IPL में भी अपनी बल्लेबाजी से धूम मचा चुके हैं।

इस टूर्नामेंट में भारत-ए को UAE, ओमान और पाकिस्तान-ए के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है। वहीं दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश-ए, हॉन्ग कॉन्ग, अफगानिस्तान-ए और श्रीलंका-ए शामिल हैं। आगामी 16 नवंबर को भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: सूखेदार वीरेंद्र तोमर कोर्ट में पेश, मिली 14 दिन की न्यायिक रिमांड…

CG BREAKING:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को लंबे समय...

Suspend News : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, तीन बीएलओ पर गिरी निलंबन की गाज …

Suspend News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में...

हाईकोर्ट का कड़ा रुख: दो IAS अधिकारियों को किया तलब, जानिए मामला …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो बड़े IAS अफसरों की...