CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तैयारियों पर असर, बैंक कर्मियों की हड़ताल खत्म, ऑपरेटर्स अब भी अड़े

Date:

CG BREAKING: Paddy procurement preparations in Chhattisgarh affected, bank employees’ strike ends, operators still adamant

रायपुर, 13 नवंबर। छत्तीसगढ़ में इस बार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियां सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल से प्रभावित हो रही हैं। राज्यभर के हजारों समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी और डेटा ऑपरेटर्स 3 नवंबर से अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

हालांकि केंद्रीय सहकारी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो चुकी है, लेकिन डेटा ऑपरेटर्स और समिति प्रबंधक अब भी अपने मोर्चे पर डटे हुए हैं, जिससे कई जिलों में खरीदी केंद्रों की तैयारियां अधूरी हैं।

धान खरीदी 15 नवंबर से, पर कई केंद्रों पर ताले

प्रदेश में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने जा रही है। लेकिन रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, राजनांदगांव, कवर्धा और बिलासपुर समेत कई जिलों में अभी तक अधिकांश समितियों के केंद्र बंद हैं। कई स्थानों पर खरीदी केंद्रों में सफाई, टोकन वितरण और हमाल मजदूरों की व्यवस्था तक नहीं हो पाई है।

सॉफ्टवेयर ट्रायल भी अधूरा, तकनीकी दिक्कतें संभव

धान खरीदी प्रक्रिया के लिए उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर का ट्रायल रन कई समितियों में पूरा नहीं हो पाया है। इससे खरीदी शुरू होते ही तकनीकी अड़चनों की आशंका जताई जा रही है।

प्रशासन की वैकल्पिक व्यवस्था

सरकार ने खरीदी प्रभावित न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है। कई जिलों में पटवारियों, ग्राम सचिवों और अन्य विभागों के कर्मचारियों को अस्थायी रूप से खरीदी कार्य में लगाया गया है।

हालांकि, कृषि विभाग ने अपने कर्मचारियों को रबी फसल की तैयारी का हवाला देते हुए इस कार्य से मुक्त रखा है।

सरकार का दावा

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि धान खरीदी तय समय पर ही शुरू होगी। अधिकारियों ने कहा कि “जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी, ताकि किसानों को कोई दिक्कत न हो।”

फिलहाल, राज्य में केंद्रीय बैंक कर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद राहत जरूर मिली है, लेकिन डेटा ऑपरेटर्स और समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहने से खरीदी की रफ्तार पर सवाल बने हुए हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...