BREAKING: रायपुर।ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की लगभग ₹70 करोड़ की संपत्तियाँ ज़ब्त की हैं। यह कार्रवाई राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले से जुड़ी बताई जा रही है।
ईडी के अनुसार, जांच के दौरान यह सामने आया कि चैतन्य बघेल ने कथित रूप से घोटाले से प्राप्त रकम को अपने रियल एस्टेट और व्यावसायिक निवेश में लगाया था। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि शराब घोटाले से करीब ₹1,000 करोड़ की अवैध राशि की हेराफेरी हुई, जिसमें बघेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
जप्त संपत्तियों में रायपुर और आसपास स्थित भूमि, भवन और बैंक खातों को शामिल किया गया है। ईडी ने कहा है कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है।
राजनीतिक हलकों में इस कार्रवाई के बाद हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है, जबकि बीजेपी ने कहा है कि “कानून अपना काम कर रहा है।”
