CG CABINET MEETING: रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय की अगुवाई में आने वाले शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को राज्य कैबिनेट की जरूरी मीटिंग होगी। ये मीटिंग सुबह 11 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर नवा रायपुर में होगी।
बता दें, साय कैबिनेट की इस मीटिंग में धान खरीदी के सिस्टम को लेकर आखिरी बार बात हो सकती है। राज्य में धान खरीदी का सीजन करीब है, ऐसे में समर्थन मूल्य, खरीदी सेंटर का इंतजाम, लाने-ले जाने और पैसे देने के तरीके जैसे जरूरी बातों पर फैसला होने का चांस है।
सरकार पहले ही बता चुकी है कि इस बार किसानों को आसान और साफ सिस्टम देने पर ध्यान दिया जाएगा। कैबिनेट मीटिंग में दूसरे विभागों के मामलों पर भी बातचीत होगी।
