CG CHANGAI SABHA VIVAD : ईसाई समाज की चंगाई सभा पर बवाल, ग्रामीणों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप

Date:

CG CHANGAI SABHA VIVAD : Chaos at Christian community’s healing meeting, villagers accuse them of conversion

सरगुजा। बतौली जनपद के ग्राम पंचायत बालमपुर के रतनपुर गांव में ईसाई समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चंगाई सभा (प्रार्थना कार्यक्रम) विवादों में आ गई है। कार्यक्रम के दूसरे दिन ग्रामीणों और स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया, इसे धर्मांतरण की साजिश बताते हुए सभा स्थल पर नारेबाजी की।

ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसे आयोजनों के जरिए बीमारों को ठीक करने के नाम पर लोगों को बहकाया जा रहा है और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विरोध बढ़ता देख गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके बाद प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।

विरोध के दौरान ग्रामीणों और संगठनों ने तहसीलदार बतौली को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। उनका कहना था कि इस तरह के आयोजन गांव की शांति और सामाजिक एकता के लिए खतरा हैं, इसलिए प्रशासन को ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा-दिसंबर माह के अंत तक शुरू होगा नया हाईटेक बस स्टैण्ड

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने आज अपने नगर...