CG ACCIDENT NEWS: राजिम। राजिम के किरवई गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में फिंगेश्वर के जामगांव स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सहायक नेत्र अधिकारी डॉ. नितेश सिन्हा की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, अभनपुर ब्लॉक के केन्द्री गांव निवासी डॉ. सिन्हा किसी कार्य से राजिम आए थे। देर रात वापस लौटते समय किरवई गांव के पास अचानक उनकी कार से नियंत्रण हट गया और वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे दलदल भरे तालाब में जा गिरा।
ग्रामवासियों ने आवाज सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। राजिम पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक डॉ. सिन्हा की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
