CG CRIME: सूरजपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के कोट गांव में धान कटाई के दौरान खेत से नर कंकाल मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। मजदूरों ने कटाई के दौरान अचानक कंकाल देखकर काम रोक दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। प्रारंभिक अनुमान है कि कंकाल कई महीने पुराना हो सकता है, हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद ही पहचान व मौत के कारणों की पुष्टि कर पाएगी।
पुलिस ने आसपास के गांवों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी पड़ताल शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि “कंकाल के डीएनए और मेडिकल परीक्षण के बाद मामला स्पष्ट होगा।” घटना के बाद गांव में भय और जिज्ञासा का माहौल बना हुआ है।
